Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीपीएम को ममता ने आतंकवादी पार्टी बताया

कोलकाता। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने लेफ्ट मोर्चे के साथ तालमेल करने से तो इनकार किया ही है साथ ही सीपीएम कोतं कवादी पार्टी करार दिया है। उन्होंने कहा कि सीपीएम आतंकवादी पार्टी है और वे किसी कीमत पर उसके साथ तालमेल नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वे भाजपा और लेफ्ट दोनों के खिलाफ लड़ेंगी। हालांकि कांग्रेस से तालमेल के सवाल पर वे चुप रहीं। ममता बनर्जी ने मंगलवार को दक्षिण 24 परगना के जयनगर में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वे लेफ्ट और भाजपा दोनों के खिलाफ लड़ेंगी। ममता ने कहा- आतंकवादी पार्टी सीपीएम भाजपा की मदद कर रही है। 34 साल तक वे लोगों के दिमाग से खेलते रहे। ममता ने लेफ्ट पर हमला करते हुए कहा कि उसने अपने 34 साल के राज में लोगों के लिए कुछ नहीं किया। बाद में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का गठन ही सीपीएम से लड़ने के लिए हुआ था इसलिए तृणमूल किस तरह से सीपीएम से तालमेल कर सकती है।

Exit mobile version