Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) प्रांत में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार तड़के हुई। बताया जा रहा है कि प्रांत के लोधरन जिले (Lodhran District) में सड़क के किनारे स्थित स्लम एरिया में एक ट्रेलर जा घुसा।

ये भी पढ़ें- http://धोनी के जाने के बाद पता चलेगा कि हमने क्या खोया: मॉर्गन

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आ गई थी। पुलिस ने कहा कि मरने वालों में चार महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं, जबकि ट्रेलर चालक घायल लोगों में शामिल है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version