Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नेपाल हादसे में चार भारतीय नागरिकों की मौत

काठमांडू। नेपाल (Nepal) के सिंधुली जिले (Sindhuli District) में एक कार दुर्घटना (Car Accident) में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी है। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, हादसा मंगलवार देर रात बीपी हाईवे (BP Highway) के सिंधुलीमाडी-खुरकोट खंड के कमलामाई नगर पालिका-3 के सोलभंजयांग के पास हुआ। दुर्घटनास्थल काठमांडू (Kathmandu) से करीब 100 किमी दूर है। पुलिस अधीक्षक राज कुमार सिलवाल (Raj Kumar Silwal) ने कहा कि कार का भारतीय रजिस्ट्रेशन नंबर था और यह काठमांडू की ओर जा रही थी।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव फिलहाल होने के आसार नहीं

वाहन सड़क से करीब 500 मीटर दूर जा गिरा। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पांचवें घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला पुलिस कार्यालय सिंधुली ने इसकी जानकारी दी। सिलवाल (Silwal) ने कहा कि वर्तमान में पांच भारतीय नागरिकों की पहचान स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। (आईएएनएस)

Exit mobile version