Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कर्नाटक में शाह ने बनाई रणनीति

बेंगलुरू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के एक दिन बाद शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने मई में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर बात की। बताया जा रहा है कि उन्होंने राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की हरी झंडी भी दे दी है। जानकार सूत्रों के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा और रमेश जरकिहोली को मंत्री बनाया जा सकता है। पिछले दिनों मंत्रिमंडल विस्तार पर बात करने के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतिल ने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात की थी।

बहरहाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मई में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले जमीनी स्तर की जरूरी तैयारियों पर चर्चा करने के लिए कर्नाटक में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र, भाजपा महासचिव और राज्य प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और सीटी रवि जैसे पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए।

गौरतलब है कि एक दिन पहले शुक्रवार को अमित शाह ने मांड्या में एक जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस दोनों को परिवारवादी और भ्रष्ट पार्टी बताया था। इसके बाद उन्होंने कहा है कि भाजपा कर्नाटक का चुनाव अकेले लड़ेगी। गृह मंत्री ने शनिवार को आईटीबीपी के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और जोर देकर कहा कि कोई भी भारत की एक इंच जमीन नहीं कब्जा कर सकता है।

Exit mobile version