Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीमा पर सब ठीक है: सेना प्रमुख

नई दिल्ली। भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि सीमा पर सब कुछ ठीक है। उन्होंने गुरुवार को अपना सालाना प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चीन से लगती देश की उत्तरी सीमा पर हालात काबू में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वी सीमा पर स्थिति बिल्कुल ठीक है और जम्मू कश्मीर में सब कुछ सामान्य है। हालांकि उत्तरी सीमा को लेकर उन्होंने कहा कि स्थितियां अप्रत्याशित हैं। यानी वहां हालात कभी भी बदल सकते हैं। सेना प्रमुख ने चीन का नाम लिए बगैर कहा- हमें सात बेहद गंभीर मुद्दों में से पांच को हल करने में कामयाबी मिली है। सैन्य और राजनयिक दोनों लेवल पर बातचीत भी जारी है।

सेना प्रमुख ने कहा कि वे वास्तविक नियंत्रण रेखा, एलएसी की मौजूदा स्थिति को बदलने के लिए हो रही किसी भी कोशिश को नाकाम करने में सक्षम हैं। इसके लिए उनके पास मजबूत सेना और हथियार मौजूद हैं। गौरतलब है कि 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है, उसे पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि इस बार ये इसलिए भी खास है क्योंकि यह आजादी का 75वां साल है। जनरल मनोज पांडे ने कहा- हमने भारतीय सेना में परिवर्तन करने का फैसला लिया है। और यह बदलाव पांच क्षेत्र में होगा।

पूर्वोत्तर के स्थिति पर सेना प्रमुख ने कहा- आर्थिक गतिविधियों और विकास की पहल के अच्छे परिणाम मिले हैं। हमारी पूर्वी कमान के उलट चीनी सैनिकों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है लेकिन हम कड़ी नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा- हम डोकलाम और वहां हो रही सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। हमारे पास आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन भी है जो युद्ध की स्थितियों से निपटने में मदद करेगा।

सेना प्रमुख जनरल पांडे ने बताया- जहां तक जम्मू कश्मीर की स्थिति का सवाल है, फरवरी 2021 में हुआ संघर्षविराम अच्छी तरह से चल रहा है। लेकिन, आतंकवाद और आतंकी ढांचे को पाकिस्तान से अभी भी सपोर्ट मिल रहा है। जनरल पांडे ने कहा कि महिला अधिकारियों को जल्द ही भारतीय सेना की कोर ऑफ आर्टिलरी रेजीमेंट में कमीशन दिया जा सकता है। इसका एक प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास परमिशन के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version