Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्‍थान दौरे पर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) आज राजस्‍थान (Rajasthan) के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। वे नाथद्वारा में श्रीनाथ जी मंदिर (Nathdwara Shrinathji Temple) का दर्शन करेंगे और साढे पांच हजार करोड रूपये से अधिक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्‍यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्‍य क्षेत्र में बुनियादी ढांचा और सम्‍पर्क सुविधा बढाना है। सडक और रेल क्षेत्र की परियोजाओं से वस्‍तुओं और सेवाओं की आवाजाही बढेगी, जिससे व्‍यापार बढेगा और इस क्षेत्र के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

प्रधानमंत्री आज दोपहर आबू रोड में ब्रह्मकुमारी शांतिवन परिसर जाएंगे। वे सुपर स्‍पेशलिटी चैरिटेबल ग्‍लोबल अस्‍पताल, शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग महाविद्यालय के विस्‍तार कार्य की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी आबू रोड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Exit mobile version