Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भूकंपग्रस्त सीरिया पर इजराइली हवाई हमले में पांच लोगों की मौत, 15 घायल

दमिश्क। इजराइल (Israel) ने बीती रात मध्य सीरिया (Syria) की राजधानी दमिश्क (Damascus) के एक रिहायशी इलाके पर हवाई हमले (airstrikes) किए, जिनमें कम से कम पांच लोगों की मौत (death) हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा कि स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े 12 बजे राजधानी में धमाकों की तेज आवाज सुनी गई और सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली दमिश्क के आसपास आसमान में दुश्मन के हमलों का जवाब दे रही है।

समाचार एजेंसी ने सैन्य सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि हमलों में एक सैनिक सहित पांच लोग मारे गए हैं तथा 15 लोग घायल हुए हैं। इसने कहा कि कई रिहाइशी इमारतें तबाह हो गई हैं।

हमले को लेकर इजराइल का तत्काल कोई बयान नहीं आया है। इजराइली हवाई हमलों में अकसर दमिश्क के आसपास के क्षेत्रों को निशाना बनाया जाता है। छह फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद से ये पहले हमले हैं।

इजराइल ने हाल के वर्षों में सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों में सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन उसने कभी इन हमलों या अभियानों पर बात नहीं की। हालांकि इजराइल यह स्वीकार करता है कि वह ईरान समर्थित आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाता है, जिनमें लेबनान के हिज्बुल्ला जैसे संगठन शामिल हैं। (एपी)

Exit mobile version