Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजस्थान सरकार का होली तोहफा, महिलाओं को बसों में लगेगा सिर्फ 50 फीसदी किराया

जयपुर। राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की बस (bus) में अब महिलाओं को सिर्फ 50 प्रतिशत किराया ही देना होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए की छूट सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में छूट 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत की गई है। यह छूट आगामी एक अप्रैल से लागू की जाएगी। साथ ही निगम की साधारण बसों के अतिरिक्त शेष श्रेणी की बसों में महिलाओं को 30 प्रतिशत छूट यथावत रहेगी। इस निर्णय से राज्य सरकार पर लगभग 3.50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार आएगा।

इसे भी पढ़ेः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 बजट में छूट बढ़ोतरी के संबंध में घोषणा की गई थी और इस घोषणा के क्रम में यह मंजूरी दी गई है। (वार्ता)

Exit mobile version