अपनी फिक्र कैसे करें?
सर्वे के मुताबिक काम में अधिक समय लगाने का तथ्य महिला और पुरुषों दोनों के मामले में उजागर हुआ। महिलाएं अब काम में 2.3 प्रतिशत अधिक समय लगा रही हैं, जबकि पुरुषों के मामले में यह वृद्धि 3.5 फीसदी है। भारत में लोग काम और घरों में बच्चों/ बुजुर्गों की देखभाल (जिसके बदले कोई आर्थिक लाभ नहीं होता) पर अपेक्षाकृत अधिक समय खर्च कर रहे हैं, जबकि नींद और अपनी व्यक्तिगत देखभाल में लगने वाला उनका समय घट गया है। यह निष्कर्ष 2024 में जनवरी से दिसंबर के बीच हुए ‘समय उपयोग सर्वेक्षण’ (टीयूएस) से निकला है। यह भारत सरकार...