Naya India

मोदी ने विपक्ष से सार्थक चर्चा की अपील की

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से संसद में सार्थक चर्चा की अपील की। उन्होंने संसद को सुचारू रूप से चलाने में विपक्ष के सहयोग की उम्मीद भी जताई। संसद के बजट सत्र के पहले दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संसद परिसर में मीडिया से कहा कि विपक्षी पार्टियों को हर मसले पर पूरी तैयारी के साथ संसद में आना चाहिए। उन्होंने कहा- राष्ट्रपति जी का अभिभाषण भारत के संविधान का गौरव है, भारत की संसदीय प्रणाली का गौरव है और विशेष रूप से आज नारी सम्मान का भी अवसर है। दूर-सुदूर जंगलों मे जीवन बसर करने वाले हमारे देश की महान आदिवासी परंपरा के सम्मान का भी अवसर आया है।

प्रधानमंत्री ने कहा- देश की वित्त मंत्री भी महिला हैं और वह बुधवार को एक और बजट लेकर देश के सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा- बजट सत्र में तकरार भी रहेगी लेकिन तकरीर भी तो होनी चाहिए। मुझे विश्वास है हमारे विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ, बहुत बारीकी से अध्ययन करके सदन में अपनी बात रखेंगे। देश के नीति निर्धारण में सदन बहुत ही अच्छे तरीके से चर्चा करके अमृत निकालेगा जो देश के काम आएगा।

Exit mobile version