Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस महिलाओं को देगी दो हजार रुपए

बेंगलुरू। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियकां गांधी वाड्रा ने सोमवार को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का आगाज किया। प्रियंका प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में शामिल हुईं और ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनी तो वह हर परिवार की महिला को दो हजार रुपए प्रति महीना देगी। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने ऐलान किया था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर परिवार को दो सौ यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त में दी जाएगी।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति यानी केपीसीसी की ओर से पैलेस ग्राउंड्स में आयोजित ‘ना नायाकी’ कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक की महिलाओं से हर महीने दो हजार रुपए देने का वादा किया। इसे ‘गृह लक्ष्मी’ योजना का नाम दिया गया है, जिसके बारे में केपीसीसी ने कहा है कि इससे डेढ़ करोड़ गृहणियों को लाभ होगा। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं।

कांग्रेस ने कहा कि ‘गृह लक्ष्मी’ योजना कांग्रेस पार्टी की रसोई गैस की अत्यधिक कीमतों के बोझ और एक महिला द्वारा वहन किए जाने वाले रोजमर्रा के खर्च को साझा करने का एक प्रयास है। कांग्रेस चाहती है कि राज्य की हर महिला सशक्त हो और अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने बच्चों की देखभाल भी कर सके। प्रियंका ने इस रैली में भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 40 फीसदी कमीशन लेकर राज्य के डेढ़ लाख करोड़ रुपए अपनी जेब में कर लिए हैं। प्रियंका ने कहा- यहां आपको हर काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। यहां जिंदगी बहुत महंगी हो गई है, लेकिन कोई सरकार को दोषी नहीं ठहरा रहा है।

Exit mobile version