Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

New Year Celebration in Goa: बीच के साथ इन खास जगहों की भी करें सैर

Goa beach

New Year Celebration in Goa: गोवा का नाम दिमाग में आते ही आंखों के आगे दूर तक फैले समंदर और रेत के खूबसूरत बीच की तस्वीर बन जाती है। गोवा में इसके अलावा भी कई खूबसूरत जगहे हैं। जहां आपको जरूर Visit करना चाहिए। नवंबर से मार्च के बीच गोवा ट्रेवल का पीक टाइम होता है और बहुत सारे पर्यटक New Year Celebrate करने गोवा जाते हैं, क्योंकि यहां की नाइट लाइफ भी कमाल की होती है।

अगर इस न्यू ईयर आपका भी गोवा जाकर सेलिब्रेट करने का मन है तो जान लें कि यहां पर आप और समंदर किनारे वक्त बिताने साथ ही और किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। गोवा की आधुनिकता भरी लाइफस्टाइल भी पर्यटकों को आकर्षित करती है, इसलिए बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो 31 दिसंबर की नाइट जाते हुए साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने के लिए गोवा जाते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि गोवा में बीच के अलावा और क्या-क्या है देखने के लिए।

गोवा में कौन-कौन से बीच हैं

गोवा में पलोलेम बीच (जो काफी शांत रहता है), वागातोर बीच (यहां काफी नारियल और खजूर के पेड़, काले लावा की चट्टानें देख सकते हैं), बेटलबटीम बीच, वरका बीच, कैंडोलिम बीच, मोरजिम बीच, अंजुना बीच, कलंगुट बीच, बागा बीच, कलंगुट बीच हैं।

दूधसागर झरना जाएं

गोवा के फेमस बीच एक्सप्लोर करने के अलावा आप यहां पर दूधसागर झरना देखने जा सकते हैं। यहां पर ट्रैकिंग करने का रोमांच भी मिलेगा। ये भारत का सबसे ऊंचा पांचवा झरना माना जाता है।

शॉपिंग के लिए यहां जाएं

गोवा जाने वाले लोगों के बीच अंजुना मार्केट (Anjuna Market) काफी फेमस है। न्यू ईयर पर अगर आप गोवा जा रहे हैं तो शॉपिंग के लिए यहां का रुख भी कर सकते हैं। लेकिन यहाँ जाने से पहले आपको जानना होगा कि ये मार्केट किस दिन खुलती है और कब बंद रहती है।

also read: Laddu: कड़ाके की ठंड में दवा से ज्यादा असरदार होते हैं ये 3 तरह के लड्डू

चोराओ द्वीप

गोवा में आप चोराओ द्वीप जाना न भूलें। यहां पर घूमना आपके लिए बेस्ट एक्सपीरियंस रहेगा। प्रकृति के बीच यहां का शांतिपूर्ण वातावरण आपके मन को सुकून से भर देगा। यहां पर सलीम अली पक्षी अभयारण्य जाना रोमांचक रहेगा।

गोवा में है खूबसूरत मंदिर

Goa में आप तांबडी सुरला महादेव मंदिर जा सकते हैं। 12वीं शताब्दी में बना ये मंदिर कदंब शैली की वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण पेश करता है। यह मंदिर पणजी से करीब 65 किलोमीटर दूर तांबडी सुरला नाम के गांव में स्थित है। इसके पास ही दूधसागर झरना, बोंडला वन्यजीव अभयारण्य, भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य मौजूद है।

also read: Winter Face Care Tips: चेहरे को निखारने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज

Exit mobile version