New Year Celebration in Goa: बीच के साथ इन खास जगहों की भी करें सैर
New Year Celebration in Goa: गोवा का नाम दिमाग में आते ही आंखों के आगे दूर तक फैले समंदर और रेत के खूबसूरत बीच की तस्वीर बन जाती है। गोवा में इसके अलावा भी कई खूबसूरत जगहे हैं। जहां आपको जरूर Visit करना चाहिए। नवंबर से मार्च के बीच गोवा ट्रेवल का पीक टाइम होता है और बहुत सारे पर्यटक New Year Celebrate करने गोवा जाते हैं, क्योंकि यहां की नाइट लाइफ भी कमाल की होती है। अगर इस न्यू ईयर आपका भी गोवा जाकर सेलिब्रेट करने का मन है तो जान लें कि यहां पर आप और समंदर किनारे...