Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस विधायक के घर 12 करोड़ नकद मिले

बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस के एक विधायक के घर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापा मारा तो वहां से मिली नकदी और जेवरात देख कर सबसे होश उड़ गए। कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र के घर से 12 करोड़ रुपए की नकदी और छह करोड़ रुपए के जेवर मिले हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को उनको सिक्किम से गिरफ्तार किया। उनको धन शोधन निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।

कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र के ऊपर अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी का आरोप है। ईडी ने शुक्रवार को उनके ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को 12 करोड़ रुपए की नकदी और छह करोड़ के सोने के जेवर मिले। साथ ही एक करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा भी मिली। उनके यहां से चार महंगी गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। केसी वीरेंद्र कर्नाटक की चित्रदुर्ग विधानसभा में विधायक हैं।

बताया गया है कि कांग्रेस विधायक की गोवा में कसीनो कारोबार में हिस्सेदारी है। वे पांच कैसिनो के मालिक बताए जा रहे हैं, जिसमें फेमस पप्पीज कसीनो भी शामिल है। गौरतलब है कि कर्नाटक में पिछले आठ दिन में दो कांग्रेस विधायक शिंकजे में आ चुके हैं। केसी वीरेंद्र से पहले 14 अगस्त को ईडी ने कर्नाटक कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर से 1.41 करोड़ रुपए नकद जब्त किए थे। ईडी ने उनके और परिवार के बैंक लॉकरों से 6.75 किलो सोने के जेवर और बिस्किट बरामद किए थे। ईडी ने बताया कि तलाशी में मिली नकदी और सोने के अलावा 14.13 करोड़ जमा वाले बैंक अकाउंट भी फ्रीज किए गए हैं और कई अहम दस्तावेज, ईमेल व रिकॉर्ड भी जब्त हुए हैं। सैल उत्तर कन्नड़ जिले की कारवार विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनको लौह अयस्क के अवैध कारोबार मामले में पकड़ा गया है।

Exit mobile version