Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मध्य प्रदेश में कफ सिरप से एक और मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से एक और बच्चे की मौत हो गई है। इस तरह कफ सिरप से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा बढ़ कर 25 हो गया है। छिंदवाड़ा में एक साल के एक बच्चे की मौत हो गई है। खबर है कि छिंदवाड़ा के मोरडोगरी परासिया निवासी गर्विक की गुरुवार दोपहर नागपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को नागपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां के अस्पतालों में भर्ती चारों बच्चों का हाल जाना और उनके परिजनों से बात की। बच्चों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु में गिरफ्तारी की है, लेकिन तमिलनाडु सरकार हमारा सहयोग नहीं कर रही है। इसकी पूरी जिम्मेदारी दवा कंपनी की होती है। हमने भी ड्रग कंट्रोलर को हटाया, असिस्टेंट कंट्रोलर को सस्पेंड किया। सिरप लिखने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की’।

Exit mobile version