Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्मीर में एक और जवान शहीद

नियंत्रण रेखा

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले में हुई मुठभेड़ में एक घायल जवान शहीद हो गया है। इस तरह शहीद जवानों की संख्या चार हो गई है। कठुआ राजबाग में 27 मार्च से चल रही मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी मारे गए। 27 मार्च को मुठभेड़ में तारिक अहमद, जसवंत सिंह और बलविंदर सिंह गोलीबारी में घायल हुए थे। इलाज के दौरान इनकी मौत हुई थी। ये जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, एसओजी के जवान थे। वहीं, चौथे जवान का शव शुक्रवार सुबह तलाशी शुरू होने पर ड्रोन में नजर आया था।

मुठभेड़ के दौरान घायल हुए डीएसपी धीरज सिंह सहित अन्य जवानों का इलाज उधमपुर सैन्य अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक राजबाग के घाटी जुथाना इलाके के जखोले गांव में सुरक्षा बलों को नौ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। ये आतंकी जैश ए मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट से जुड़े हैं। इस संगठन ने सुरक्षा बलों पर हमले की जिम्मेदारी भी ली है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में आतंकवादियों के एक ग्रुप को सुरक्षा बलों ने घेर लिया था, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। माना जा रहा है कि ये वही आतंकवादी हैं, जो सान्याल से निकलकर जखोले गांव के पास देखे गए। यह गांव हीरानगर सेक्टर से करीब 30 किलोमीटर दूर है। सुरक्षा बलों ने जानकारी मिलते ही उन्होंने इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Exit mobile version