Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महागठबंधन का जारी ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’

पटना। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने विपक्षी गठबंधन का घोषणापत्र भी अपने नाम से जारी कराया है। विपक्षी गठबंधन की ओर से ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ नाम से घोषणापत्र जारी किया है। इसमें बिहार के हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है और साथ ही हर परिवार को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त में देने की घोषणा की गई है।

हालांकि महागठबंधन का घोषणापत्र जारी किए जाने के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रदेश के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू दोनों नदारद थे। कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद थे। सीपीआई माले की ओर से उसके महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी इस मौके पर मौजूद थे।

इस घोषणापत्र में सरकार बनने के बाद 20 महीने में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है। इसके लिए 20 दिन में कानून बनाया जाएगा। इसके अलावा इसमें कहा गया है कि सरकार पांच एक्सप्रेस वे बनाएगी और दो सौ यूनिट बिजली फ्री करेगी। गौरतलब है कि राज्य की नीतीश कुमार सरकार 125 यूनिट बिजली फ्री में दे रही है।

महागठबंधन के घोषणापत्र में सभी जीविका सीएम दीदियों की नौकरी को स्थायी करने और 30 हजार रुपया महीना देने का वादा किया गया है। सभी संविदा कर्मियों की नौकरी को स्थायी करने का वादा भी किया गया है। माई बहन मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए की घोषणा भी इसमें की गई है। इसके अलावा आईटी पार्क बनाने, उद्योग धंधे लाने सहित महिलाओं, युवाओं और हर वर्ग के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमें केवल सरकार ही नहीं बनानी, बल्कि बिहार को बनाने का काम करना है। आज महागठबंधन के सभी साथियों ने मिलकर बिहार के लोगों के सामने संकल्प पत्र रखा है’। तेजस्वी ने आगे कहा, मैं नीतीश कुमार के लिए सहानुभूति रखता हूं। बीजेपी और भ्रष्ट अधिकारियों ने उनको पुतला बना दिया है। उनके चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। अमित शाह ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाने नहीं जा रहे हैं’।

Exit mobile version