Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राज ठाकरे से मिले मुख्यमंत्री फड़नवीस

मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के नजदीक आने और दोनों की पार्टियों के बीच तालमेल होने की अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है। गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की। ये मीटिंग मुंबई के बांद्रा में एक पांच सितारा होटल में हुई और करीब डेढ़ घंटे तक चली। यह मीटिंग फड़नवीस के शेड्यूल में शामिल नहीं थी।

अचानक हुई इस मीटिंग के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है कि उद्धव ठाकरे की शिव सेना और मनसे के बीच गठबंधन की जो संभावनाएं थीं, उन पर फिलहाल विराम लग सकता है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा, ‘ये मुलाकात राजनीतिक नहीं हैं। देवेंद्र जी के हर व्यक्ति के साथ अच्छे संबंध हैं’।

गौरतलब है कि, उद्धव ठाकरे ने छह जून को अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के साथ गठबंधन के संकेत दिए थे। उद्धव ने कहा था कि महाराष्ट्र की जनता जो चाहेगी, वही होगा। इसके बाद सामना में भी इसके संकेत दिए गए और पार्टी के सांसद संजय राउत ने भी दोनों के साथ आने की बात कही थी। माना जा रहा है कि मुंबई में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों की वजह से दोनों के बीच तालमेल की चर्चा शुरू हुई है। ठाकरे परिवार बीएमसी पर कब्जा नहीं छोड़ना चाहता है।

Exit mobile version