Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस और ममता का मोदी पर निशाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनके ऊपर हमला किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनको निशाना बनाया। ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जीएसटी में कटौती का श्रेय अकेले ले रहे हैं, जबकि यह फैसला सभी राज्यों ने मिल कर किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी कटौती का फैसला राज्यों ने किया। गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में टैक्स घटाने का फैसला हुआ था। काउंसिल में सभी राज्य सदस्य हैं।

बहरहाल, प्रधानमंत्री के भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘नौ सौ चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली। केंद्र सरकार ने कांग्रेस के सरल और कुशल जीएसटी के बजाय, अलग अलग नौ स्लैब से वसूली कर ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लगाया और आठ साल में 55 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा वसूले। अब आप ढाई लाख करोड़ के ‘बचत उत्सव’ की बात कर के जनता को गहरे घाव देने के बाद मामूली बैंडऐड लगाने की बात कर रहे हैं’।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने ममता बनर्जी वाली लाइन दोहराते हुए कहा कि एक संवैधानिक निकाय जीएसटी काउंसिल के किए फैसले का पूरा श्रेय अकेले प्रधानमंत्री लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी में अब भी बहुत खामियां हैं, जिसका नुकसान आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। कांग्रेस की सोशल मीडिया की प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने सवालिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि त्योहारों में नागरिकों का मुंह मिठास से भरेगा तो इन्हीं त्योहारों में आठ साल तक लोगों के मुंह में कड़वाहट क्यों भरी थी?

Exit mobile version