Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल की जर्मनी यात्रा को लेकर विवाद

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जर्मनी के दौरे पर जा रहे हैं। इसे लेकर संसद में सवाल उठे हैं और भारतीय जनता पार्टी ने राहुल और कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने संसद सत्र के बीच राहुल की विदेश यात्रा को लेकर उनकी आलोचना की। भाजपा के प्रवक्ताओं सहित उसके सांसदों कंगना रनौत, संजय जायसवाल आदि ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ‘एलओपी’ का मतलब ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ होता है। वे लीडर ऑफ पार्टींइंग हैं। संसद सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, फिर भी राहुल 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे’। दूसरी ओर प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काम का आधा समय विदेश में बिताते हैं। फिर भाजपा की ओर से विपक्ष के नेता की विदेश यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं’? कांग्रेस की सोशल मीडिया की प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं की जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की करीब 85 फीसदी विदेश यात्राएं संसद सत्र के दौरान ही होती हैं।

Exit mobile version