Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सिद्धारमैया के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मुकदमा

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मैसुरू शहरी विकास प्राधिकरण यानी मुडा की जमीन में हुए कथित घोटाले की जांच के लिए लोकायुक्त पुलिस के मुकदमा दर्ज करने के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ईडी ने सोमवार को सिद्धारमैया और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुडा के भू आवंटन से जुड़े कथित घोटाले में धन शोधन के तहत मामला दर्ज किया। राज्य लोकायुक्त पुलिस की एफआईआर का संज्ञान लेते हुए ईडी ने यह कार्रवाई की है।

इसकी जांच प्रक्रिया के दौरान ईडी को पूछताछ के लिए आरोपियों को बुलाने और उनकी संपत्ति जब्त करने का अधिकार है। जानकार सूत्रों के मुताबिक ईडी ने मुख्यमंत्री और अन्य लोगों के खिलाफ इंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट यानी ईसीआईआर दायर की है। भू आवंटन में कथित गड़बड़ी मामले में मैसुरु में लोकायुक्त पुलिस द्वारा 27 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर में सिद्धारमैया, उनकी पत्नी बीएम पार्वती, उनके साले मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू व अन्य को नामजद किया गया है।

पिछले सप्ताह बेंगलुरू की एक विशेष अदालत ने इस मामले में सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस को जांच का आदेश दिया था, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की। विशेष अदालत का आदेश कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा इस मामले में सिद्धारमैया के खिलाफ जांच कराने की राज्यपाल थावरचंद गहलोत की मंजूरी को बरकरार रखने के एक दिन बाद आया था।

Exit mobile version