Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल को चुनाव आयोग का नोटिस

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को एक बार फिर नोटिस भेजा है और उनकी कही बातों को झूठ बताते हुए कहा कि राहुल ने जो आरोप लगाए हैं उनके सबूत पेश करें। आयोग ने कहा है कि राहुल ने जिस महिला शगुन के दो बार वोट डालने की बात कही है वह गलत है। महिला ने इससे इनकार किया है और आयोग के डाटा से भी यह बात मैच नहीं खाती है। तभी कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी, सीईओ ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर उनके वोट चोरी वाले बयान पर सबूत मांगे हैं।

गौरतलब है कि राहुल ने सात अगस्त को आरोप लगाया था कि बेंगलुरू सेंट्रल लोकसभा सीट के तहत आने वाले महादेवपुरा विधानसभा सीट पर एक लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए हैं और एक महिला ने दो बार मतदान किया। कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने रविवार को राहुल को भेजे नोटिस में लिखा कि राहुल ने प्रजेंटेशन में जो दस्तावेज और स्क्रीनशॉट दिखाया, वे चुनाव आयोग के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते।

कर्नाटक के सीईओ ने लिखा, ‘जांच में यह भी सामने आया कि जिस महिला पर दो बार वोट डालने का आरोप लगाया गया, उसने खुद यह बात नकार दी है। सीईओ ने राहुल से कहा कि वे वह सभी दस्तावेज उपलब्ध कराएं, जिनके आधार पर उन्होंने ये आरोप लगाए हैं, ताकि विस्तृत जांच हो सके। चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कहा है कि वे वोट चोरी के अपने दावे को सही मानते हैं तो हलफनामे पर साइन करके दें और अगर उन्हें अपने दावों पर भरोसा नहीं है तो देश से माफी मांगें। इससे पहले राहुल ने कर्नाटक के बेंगलुरू में फ्रीडम पार्क में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ के दौरान कहा था, ‘चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है। वो कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी। मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है।

Exit mobile version