Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बांग्लादेश में चौथे हिंदू की हत्या

ढाका। बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या कर दी गई है। पिछले 15 दिन में यह चौथी हत्या है। 50 साल के कारोबारी खोकन चंद्र दास पर 31 दिसंबर को धारदार हथियारों से हमला किया गया था। शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। खोकन दास पर शरियतपुर जिले के दामुद्या इलाके में केउरभांगा बाजार के पास हमला हुआ। उस समय वे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि हमलावरों ने खोकन दास बुरी तरह पीटा, धारदार हथियार से हमला किया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जान बचाने के लिए वे सड़क किनारे तालाब में कूद गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया। हमलावर मौके से फरार हो गए थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें शरियतपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर ढाका रेफर कर दिया गया। ढाका में तीन दिन उनका इलाज चला, लेकिन शरीर के ज्यादा झुलस जाने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बांग्लादेश में 15 दिन के भीतर चार हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। सबसे पहले 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास की हत्या हुई। उसके बाद 24 दिसंबर को भीड़ ने 29 साल के अमृत मंडल उर्फ सम्राट की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। तीसरी हत्या 29 दिसंबर को मैमनसिंह जिले में हुई, जहां कपड़ा फैक्टरी के एक 42 साल के कर्मचारी बजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गौरतलब है कि भारत और शेख हसीना के विरोधी नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद से पूरे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का सिलसिला तेज हुआ है।

Exit mobile version