हिंदू नेताओं का ‘राष्ट्रवाद’ मूढ़ अहंकार
पूरी दुनिया भारत को हिंदू देश जानती है। अगर वही अपने ही पड़ोस, अपने ही घर में, हिंदू विनाश पर चुप रहे -- तो क्रिश्चियन देशों को क्या पड़ी है कि बंगलादेश के हिंदुंओं के लिए हाथ-पैर चलाएं? यह हिंदू भारत की ऐसी डफरता है, जिस का विश्व में अन्य उदाहरण नहीं।... नाजी होलोकॉस्ट ने 60 लाख यहूदियों का खात्मा किया था, जबकि बंगलादेश में लगभग 5 करोड़ हिंदू खत्म हो चुके हैं – संहार और जबरन धर्मांतरण से।. तसलीमा के बाद अमेरिकी लेखक रिचर्ड बेंकिन ने अपनी पुस्तक "ए क्वाइट केस ऑफ एथनिक क्लीन्सिन्ग: द मर्डर ऑफ बंगलादेश’ज हिन्दूज"...