एक पुराना शेर है ‘मरीज ए इश्क पे रहमत खुदा की, मर्ज बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’। हिंदुओं पर बढ़ते खतरे के लिहाज से यह शेर बहुत सटीक बैठता है। 11 साल पहले भारत में हिंदुओं को मजबूत करने वाली सरकार बनी। उससे पहले इस्लाम के खतरे में होने का जुमला सुनाई देता था। लेकिन अब पिछले 11 साल से देश में और देश के बाहर दुनिया भर में हिंदुओं के खतरे में होने या हिंदुओं पर खतरा बढ़ने का जुमला सुनाई दे रहा है।
चारों तरफ हिंदू खतरे में हैं। पश्चिम बंगाल में बड़ा खतरा है तो असम में भी है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो है ही। यहां तक की राजधानी दिल्ली में भी है। देश के बाहर बांग्लादेश में हिंदू खतरे में हैं और पाकिस्तान में तो पहले से हैं। अब कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक खतरा बढ़ गया है।
हिंदू खतरे में? दिल्ली और यूपी में बढ़ता विवाद
पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में यह जुमला सुनाई दिया कि हिंदू खतरे में है और डर से पलायन कर रहा है। असल में पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक हिंदू नाबालिग लड़के की हत्या हो गई। उसके बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। विरोध प्रदर्शन हुआ और गिरफ्तारी भी हुई। उसी समय खबर आई कि सीलमपुर के कई इलाकों में हिंदू घर बेच कर जा रहे हैं। उन्होंने मकानों के सामने पोस्टर लगा दिया की घर बिकाऊ है। इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली में जहां की पुलिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रिपोर्ट करती है वहां सीलमपुर के लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात से अपील की और कहा कि वे खतरे में हैं और मुसलमानों के कारण पलायन कर रहे हैं।
सोचें, जहां नरेंद्र मोदी और अमित शाह खुद बैठे हैं वहां के लोग योगी आदित्यनाथ से अपील कर रहे हैं। याद करें कैसे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और कैराना में इसी तरह के पोस्टर आदि दिखाई देते कि हिंदू पलायन कर रहे हैं और खतरे में हैं। इस बात को एक दशक से ज्यादा हो गए और इस बीच खतरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी दिल्ली में पहुंच गया। वह भी तब जब दिल्ली के लोगों ने भाजपा की सरकार बनवा दी है।
दिल्ली के बाद हिंदू के खतरे में होने का जुमला पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुनाई दिया। मुर्शिदाबाद, मालदा आदि जिलों में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए। उस प्रदर्शन के दौरान हिंदुओं पर हमला किया गया और एक पिता-पुत्र की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस खुद इलाके का दौरा करने गए और लाउडस्पीकर हाथ में लेकर हिंदुओं को भरोसा दिलाया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भी पहुंची और हिंदुओं से मिली।
इसके बाद भाजपा के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी का बयान आया कि पश्चिम बंगाल में हिंदू खतरे में हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश का छोटा प्रतिरूप बना दिया है। ऐसा लग रहा है कि भाजपा का पूरा सिस्टम सिर्फ यह साबित करने में लगा है कि हिंदू खतरे में है। जितना यह जुमला बोला जा रहा है खतरा उतना बढ़ता जा रहा है। देश में तीन बार से भाजपा की सरकार बन रही है और 21 राज्यों में उसकी या उसकी सहयोगी पार्टियों की सरकार बन गई है फिर भी खतरा कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है।
Also Read: पश्चिम बंगाल में हिन्दू डरे हुए हैं, उनको वोट तक नहीं डालने देते: गिरिराज सिंह
Pic Credit: ANI