Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में मानसून शुरू होने के बाद से लगातार तेज बारिश हो रही है। पिछले 12 दिन में बारिश की वजह से हिमाचल में 69 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हुए हैं। राज्य में बारिश और भूस्खलन से पांच सौ करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन है। मंडी में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। गुरुवार को दो और शव मिले। बताया जा रहा है कि 29 लोग अब भी लापता हैं।

उधर उत्तराखंड में तेज बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जब यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होगा, तभी आगे यात्रा शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर बुधवार रात सोनप्रयाग के पास भूस्खलन हुआ और रास्ता बंद हो गया। इस दौरान करीब 40 श्रद्धालु फंस गए। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

इन दो पहाड़ी राज्यों के अलावा राजस्थान में भी पिछले चार दिन से बारिश हो रही है। बुधवार को भारी बारिश के बाद अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में दो फीट पानी भर गया। भारी बारिश की वजह से दरगाह परिसर में बने बरामदे की छत का एक हिस्सा भी ढह गया। हालांकि, इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। मध्य प्रदेश और अन्य 10 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी है।

Exit mobile version