Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोहरे, ठंड और प्रदूषण में बढ़ोतरी

Cold wave

cold pollution:  शनिवार को लगातार दूसरे दिन राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के अनेक इलाकों में घना कोहरा रहा। कोहरे की वजह से दृश्यता इतनी कम हो गई कि सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुईं।

कोहरे के साथ ही ठंड में भी बढ़ोतरी हुई है और साथ ही दिल्ली व एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई भी खराब हो गया है।

शनिवार को लगातार तीसरे दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। इसकी वजह से दिल्ली में ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।

also read: देशी गाय के महत्व को जाने-समझे!

मौसम विभाग के मुताबिक देश के 14 राज्यों में घने कोहरे का असर देखने को मिला है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दृश्यता घट कर शून्य तक पहुंच गई।

इस कारण कई उड़ानें और ट्रेनें लेट हुईं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार सुबह ढाई सौ से ज्यादा उड़ानें निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सकीं।

43 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। दिल्ली स्टेशन पर भी दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट पहुंचीं।

कोलकाता हवाईअड्डे पर भी 40 उड़ानों में देरी हुई, जबकि पांच उड़ानों को रद्द कर दिया गया। चंडीगढ़, अमृतसर और आगरा एयरपोर्ट पर भी उड़ानें प्रभावित हुईं।

राजस्थान और मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में घने कोहरे के कारण दृश्यता घट कर सौ मीटर तक रह गई।

मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान के कुछ जिलों में रविवार को बारिश हो सकती है। उधर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ी है।

Exit mobile version