Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लालू ने भी ममता का समर्थन किया

पटना। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में नेतृत्व को लेकर जो बहस छिड़ी है उसमें राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद भी शामिल हो गए हैं। अब लालू प्रसाद ने भी तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन किया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए। कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है। ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए।

इससे पहले लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी ममता बनर्जी के नेतृत्व पर सहमति जता चुके हैं। उनसे पहले विपक्षी गठबंधन के कई नेताओं ने ममता बनर्जी का समर्थन किया। उद्धव ठाकरे की शिव सेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ममता का समर्थन किया और उनसे मिलने जाने की बात कही तो शरद पवार ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव भी कह चुके हैं कि राहुल गांधी ‘इंडिया’ के नेता नहीं हैं। उनकी पार्टी ने भी ममता का समर्थन किया है।

इससे पहले ममता बनर्जी ने खुद कहा था कि उन्होंने ‘इंडिया’ ब्लॉक का गठन किया था और मौका मिले तो वे इसका नेतृत्व करना चाहेंगी। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि वे पश्चिम बंगाल नहीं छोड़ेंगी। यानी बंगाल में रह कर ही वे विपक्षी गठबंधन का संचालन करना चाहती है।

Exit mobile version