नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ अमेरिका के गहरे होते संबंधों और भारत के ऊपर लगाए गए टैरिफ से पैदा हुए तनावों के बीच अमेरिका ने कहा है कि भारत और अमेरिका की दोस्ती बनी रहेगी। अमेरिका ने यहां तक कहा है कि पाकिस्तान के साथ उसकी दोस्ती भारत की कीमत पर नहीं होगी। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के हवाले से मीडिया में यह खबर आई है। उन्होंने शनिवार को कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहता है, लेकिन भारत की कीमत पर नहीं।
खबरों के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान पहले से ही आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करते रहे हैं, लेकिन इससे भारत के साथ उसकी अच्छी दोस्ती को कोई नुकसान नहीं होगा। पाकिस्तान के साथ अमेरिकी संबंधों को लेकर भारत की चिंता के बारे में पूछे जाने पर रुबियो ने कहा कि भारतीय कूटनीति में समझदारी है। वे जानते हैं कि अमेरिका को कई देशों से रिश्ते रखने पड़ते हैं। उनके भी कुछ देशों से रिश्ते हैं। यह समझदारी भरी विदेश नीति का हिस्सा है।
यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान के साथ अमेरिका की दोस्ती भारत व पाक जंग रोकने के बाद से बढ़ी है, रूबियो ने कहा ‘नहीं, मुझे लगता है हमने इससे पहले ही पाकिस्तान से बात शुरू की थी। हम उनके साथ रणनीतिक दोस्ती फिर से बनाना चाहते हैं। हमें लगता है कि हम कई चीजों पर एक साथ काम कर सकते हैं’। रुबियो ने कहा, ‘हमें पता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पुराने तनाव हैं, लेकिन हमारा काम है कि जितने देशों के साथ हो सके, दोस्ती के रास्ते ढूंढें। हम पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के खिलाफ काम करते आए हैं और अब इसे और बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन यह भारत या किसी और के साथ हमारे अच्छे रिश्तों की कीमत पर नहीं होगा’।
