Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सेना प्रमुख ने फिर दोहराई दो राष्ट्र की बात

मुनीर

इस्लामाबाद। एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम कांड से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका देश हर तरह की जांच के लिए तैयार है तो दूसरी ओर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर ने दो राष्ट्र के सिद्धांत की बात दोहराई। उन्होंने एक बार फिर कहा कि हिंदू और मुस्लिम अलग अलग राष्ट्र हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद के तनाव के बीच उन्होंने पाकिस्तान को कुर्बानियों से हासिल हुआ बताया और कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस करार दिया। दूसरी ओर भारत साफ कर चुका है कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न अंग है।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर ने शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के काकुल इलाके में पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी में कैडेट्स की पासिंग आउट परेड को संबोधित किया। उन्होंने दो राष्ट्र के सिद्धांत की बात दोहराते हुए कहा, ‘मुसलमान जीवन के सभी पहलुओं,  धर्म, रीति रिवाज, परंपरा और सोच में हिंदुओं से अलग हैं। हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान बनाने के लिए बहुत बलिदान दिया है। हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है’।

Exit mobile version