Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इजराइल का हमला जारी है

नई दिल्ली। ईरान पर इजराइल का हमला बुधवार को लगातार छठे दिन भी जारी रहा। इजराइल ने कहा है कि उसने ईरान के इंटरनल सिक्योरिटी मुख्यालय को नष्ट कर दिया है। बुधवार की शाम को भी तेहरान सहित ईरान के कई इलाकों में धमाकों की आवाज सुनी गई। इस बीच इजराइल ने यह भी दावा किया है कि अब सिर्फ एक हफ्ते का काम बाकी है। उसने ईरान में 11 सौ ठिकानों को नष्ट करने का दावा किया है।

दूसरी ओर इजराइल ने यह भी कहा है कि ईरान के हमले में उसको बहुत कम नुकसान हुआ है। इजराइल डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने बुधवार को बताया कि उसने युद्ध शुरू होने से पहले जितना अनुमान लगाया था, ईरानी हमलों में उसे बहुत कम नुकसान हुआ है। आईडीएफ के मुताबिक, 13 जून को युद्ध शुरू होने के बाद से ईरान ने इजराइल पर चार सौ से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें और करीब एक हजार ड्रोन दागे हैं। बैलिस्टिक मिसाइलों में से 20 से 30 मिसाइलें इजराइल के शहरी इलाकों में गिरीं। इजराइल में अब तक 24 लोग मारे गए और पांच सौ से ज्यादा घायल हुए हैं।

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने ईरानी सरकार की इंटरनल सिक्योरिटी हेडक्वार्टर को टारगेट किया और उसे तबाह कर दिया। काट्ज ने लिखा, ‘इंटरनल सिक्योरिटी हेडक्वार्टर ईरानी तानाशाह का मेन हथियार था। जैसा कि हमने वादा किया था, हम सरकार के ठिकानों पर हमले जारी रखेंगे और हर जगह अयातुल्ला शासन पर हमला करेंगे’। बाद में आईडीएफ ने भी हमले की पुष्टि की और एक्स पर बताया कि तेहरान में ईरानी सरकार के सैन्य ठिकानों पर वायु सेना के हमले जारी हैं।

Exit mobile version