नई दिल्ली। कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच खबर है कि राहुल गांधी वहां के किसी नेता से नहीं मिल रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी उनकी मुलाकात नहीं हुई है। मंगलवार को खुद खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी से उनकी मुलाकात होगी तो बात होगी। मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों पर उप मुख्यमंत्री और राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पहली बार यह इशारा किया कि चार पांच लोगों के बीच सीक्रेट डील हुई थी। उनका इशारा ढाई बाद उनको मुख्यमंत्री बनाने की डील की ओर था।
डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री बदलाव पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहूंगा, यह हम चार पांच लोगों के बीच की सीक्रेट डील है’। दूसरी ओर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पार्टी हाईकमान को इस पूरे भ्रम पर अंतिम फैसला करना चाहिए, ताकि यह मुद्दा खत्म हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर हाईकमान सीएम बदलने को लेकर कोई फैसला लेता है तो वे उसका पालन करेंगे।
इस बीच दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘कर्नाटक में नेतृत्व बदलने से जुड़े मुद्दों पर सार्वजनिक मंच पर चर्चा नहीं की जा सकती’। राहुल से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष कहीं भी चर्चा नहीं करते। अगर मुलाकात होती है, तो वहीं बात होगी’। गौरतलब है कि शिवकुमार के समर्थन में कुछ विधायक 23 नवंबर को दिल्ली गए थे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वे आलाकमान से मिलकर शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग रखना चाहते हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का 20 नवंबर को ढाई साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। तभी सत्ता परिवर्तन को लेकर खींचतान तेज हो गई है।
