Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लालू ने बड़े बेटे को परिवार, पार्टी से निकाला

तेज प्रताप

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे विधायक तेज प्रताप यादव को परिवार से निकाल दिया है और साथ ही छह साल के लिए पार्टी से भी निकाल दिया है। तेज प्रताप के फेसबुक पेज पर एक लड़की के साथ उनकी तस्वीर शेयर किए जाने और उसके साथ शादी कर लिए जाने की खबरों के बाद लालू प्रसाद ने यह कार्रवाई की है। तेज प्रताप के छोटे भाई और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी इसे सही ठहराते हुए कहा कि वे बालिग हैं और अपने फैसले कर सकते हैं लेकिन इस तरह की चीजें बरदाश्त नहीं की जाएंगी।

तेज प्रताप को पार्टी से निकालने की जानकारी देते हुए लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है’।

तेज प्रताप को RJD से 6 साल की सजा

लालू प्रसाद ने आगे लिखा, ‘अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद’। गौरतलब है कि सात साल पहले 2018 में तेज प्रताप की शादी बिहार के मुख्यमंत्री रहे दारोगा प्रसाद राय की पौत्री से हुई थी। लेकिन वह शादी ज्यादा समय नहीं चली। दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है।

Also Read: प्लेऑफ से पहले अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, श्रीराम के आशीर्वाद से जीत की आगाज

बहरहाल, तेजप्रताप की नई रिलेशनशिप की चर्चा शनिवार शाम उनके फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की गई एक तस्वीर से शुरू हुई। इसमें लिखा गया था कि, ‘मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं’। कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। इसके करीब पांच घंटे बाद तेजप्रताप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिए गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है। हालांकि उनके इस दावे के बाद कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं।

Exit mobile version