Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल, तेजस्वी पर मोदी का हमला

Ahmedabad, Aug 26 (ANI): Prime Minister Narendra Modi speaks during the flagging off of the 'e-VITARA', Suzuki’s first global strategic Battery Electric Vehicle (BEV), at the Suzuki Motor plant at Hansalpur, in Ahmedabad on Tuesday. (DPR PMO/ANI Photo)

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार के लिए नई योजनाओं के ऐलान का सिलसिला जारी है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए कौशल विकास की योजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने वर्चुअल तरीके से कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। दोनों का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि आजकल लोग ‘जननायक’ की चोरी करने में लगे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस और राजद के नेता राहुल व तेजस्वी को जननायक बता कर उनका प्रचार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को जननायक कहा जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार के कार्यक्रम में उनके योगदान को याद किया और कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने स्किल यूनिवर्सिटी का नाम ‘भारत रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 62 हजार करोड़ रुपए से अधिक की युवाओं पर केंद्रित पहलों की शुरुआत शनिवार को की। उन्होंने 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ एक केंद्र प्रायोजित योजना पीएम सेतु की शुरुआत की।

इस मौके पर विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘कर्पूरी ठाकुर को जननायक सोशल मीडिया की ट्रोल करने वाली टीम ने नहीं बनाया है। कर्पूरी ठाकुर को जननायक बिहार के जन जन ने बनाया है और उनके जीवन को देखकर बनाया था’। मोदी ने आगे कहा, ‘मैं बिहार के लोगों से कहूंगा कि चौकन्ना रहिए। यह जननायक पद कर्पूरी ठाकुर से ही शोभामान है। आजकल लोग जननायक की चोरी करने में लगे हैं। इसलिए मैं बिहार के लोगों से जागृत रहने का आग्रह करूंगा, ताकि कर्पूरी ठाकुर को जनता की तरफ से दिया गया सम्मान कोई चोरी न कर जाए’।

Exit mobile version