Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा सांसदों के प्रशिक्षण में शामिल हुए मोदी

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। दो दिन की कार्यशाला के पहले दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इस मौके पर भाजपा सांसदों की ओर से उनको जीएसटी में कटौती के लिए धन्यवाद दिया गया। गौरतलब है कि भाजपा अपने सांसदों के लिए दो दिन की कार्यशाला लगा रही है, जिसमें उनको मतदान का तरीका सिखाया जाएगा ताकि वोट अमान्य न हों।

रविवार को कार्यशाला का पहला दिन था। प्रधानमंत्री मोदी इसमें शामिल हुए। इस दौरान वे हॉल में सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे थे। भाजपा के कई सांसदों ने उनके पिछली कतार में बैठे होने की तस्वीरें साझा कीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यशाली की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘संसद कार्यशाला में देश भर के सांसद साथियों और वरिष्ठ नेताओं से विचार साझा हुए। ऐसे मंच एक दूसरे से सीखने और जनता की बेहतर सेवा के लिए बेहद अहम हैं’।

सांसदों की कार्यशाला में चार सत्र होंगे, जिनमें मतदान के तरीके सिखाने के साथ साथ पार्टी के इतिहास, विकास और सांसदों की कार्यकुशलता बढ़ाने पर चर्चा होगी। इसका मकसद उप राष्ट्रपति चुनाव से पहले सांसदों को सही दिशा और सौ फीसदी वोटिंग के लिए ट्रेनिंग देना है। उप राष्ट्रपति चुनाव नौ सितंबर को होगा। इससे पहले आठ सितंबर को एनडीए सांसदों के लिए प्रधानमंत्री मोदी रात्रिभोज देने वाले थे, लेकिन पंजाब सहित कई राज्यों में आई बाढ़ को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया।

बहरहाल, सांसदों की कार्यशाला के दौरान जब प्रधानमंत्री मोदी सबसे पीछे की कतार में बैठे, तो गोरखपुर सांसद रविकिशन और राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने उनकी फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया। बताया गया है कि कार्यशाला में सांसदों को बैलट पेपर पर सही निशान लगाने, चुनाव अधिकारी की ओर से दिया गया पेन का ही इस्तेमाल करने और बैलट पेपर को सही तरीके से मोड़कर बॉक्स के अंदर डालने का तरीका सिखाया जा रहा है ताकि वोट अमान्य न हों।

Exit mobile version