Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अनेक विश्व नेताओं से मिले मोदी

नई दिल्ली। चीन के शहर तियानजिन में हो रहे शंघाई शिखर सम्मेलन यानी एससीओ बैठक में शामिल होने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन से इतर अनेक विश्व नेताओं से मुलाकात की। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात सोमवार को होगी। सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। हालांकि उनसे प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात नहीं हुई। सम्मेलन के बाद इसमें शामिल हुए सभी देशों के प्रमुखों की सामूहिक तस्वीर में जरूर शहबाज शरीफ भी हैं। उस समय मोदी और शहबाज एक साथ मंच पर मौजूद थे। इस बार एससीओ सम्मेलन में 20 से ज्यादा देश शामिल हुए।

एससीओ सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति तोकायेव के साथ दोपक्षीय बातचीत की। इस मुलाकात पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारे देश ऊर्जा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और फार्मा सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली से मुलाकात की। उन्होंने कुछ साल पहले की अपनी मिस्र यात्रा को याद करते हुए कहा कि भारत और मिस्र की दोस्ती नई ऊंचाइयों को छू रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से भी मुलाकात की। इसके बारे में मोदी ने कहा, ‘मुझे अलेक्जेंडर से मिलकर खुशी हुई। जहां तक हमारे देशों का संबंध है, हम दोनों ही भविष्य में मिलने वाले लाभकारी अवसरों को लेकर बहुत आशावादी हैं’। चीन के तियानजिन शहर में प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भी मिले। भारत को पड़ोसी देश के नए प्रधानमंत्री ओली का अभी भारत आना बाकी है। उनसे मुलाकात के बाद मोदी ने कहा, ‘केपी ओली से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। नेपाल के साथ भारत के संबंध बहुत गहरे और विशेष हैं’।

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से भी प्रधानमंत्री मोदी की दोपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के हाद मोदी ने कहा, ‘मालदीव के साथ भारत का विकासात्मक सहयोग हमारे लोगों के लिए खास है’।

Exit mobile version