Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा की तीन सीटें जीतीं

Srinagar, May 06 (ANI): Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah during the launch of JK Pension Suvidha Portal to streamline the pension settlement process, in Srinagar on Tuesday. (ANI Photo)

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन सीटें जीत ली हैं। दो विधायक कम होने के बावजूद भाजपा ने भी एक सीट जीत ली है। माना जा रहा है कि भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई है, जिसकी वजह से उसके उम्मीदवार सत शर्मा चुनाव जीते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद किचलू और शमी ओबेरॉय जीते हैं।

इसके पहले शुक्रवार की सुबह विधानसभा परिसर में वोटिंग हुई। गौरतलब है कि राज्य की 90 में से दो सीटें खाली हैं, जिन पर उपचुनाव हो रहा है। 88 विधायकों में से 86 ने मतदान किया। एक वोट डाक मतपत्र के माध्यम से डाला गया। अक्टूबर 2018 में राज्य की विधानसभा भंग कर दी गई थी। विधानसभा नहीं होने की वजह से राज्यसभा के चुनाव नहीं हो पा रहे थे। ये चारों सीटें फरवरी 2021 में खाली हुई थीं, जब पूर्व सांसदों का कार्यकाल पूरा हो गया था।

बहरहाल, शुक्रवार को हुए मतदान में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद लोन ने भाग नहीं लिया। आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक हिरासत में हैं, उन्होंने डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया। नतीजों के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह नतीजा क्षेत्रीय एकता और जनता के विश्वास की फिर से पुष्टि है। उन्होंने कहा, ‘हमारे विधायकों ने एक स्पष्ट संदेश दिया है, जम्मू कश्मीर की आवाज संसद में जोरदार तरीके से सुनी जाएगी। इस महत्वपूर्ण लड़ाई में हमारे साथ खड़े रहने के लिए हम अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हैं’।

Exit mobile version