Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एसआईआर पर विपक्ष का हंगामा जारी

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में पहले दिन से चल रहा हंगामा आखिरी हफ्ते में भी जारी है। मंगलवार को विपक्षी पार्टियों ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के खिलाफ हंगामा जारी रहा। विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा में प्रश्नकाल भी नहीं चल सका। स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया। हंगामे के बीच ही करीब 20 मिनट तक कार्यवाही चली, जिसमें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया। लेकिन 20 मिनट के बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

विपक्ष के हंगामे के बीच ही लोकसभा में मंगलवार को गुवाहाटी में भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम की स्थापना के लिए लाया गया विधेयक पारित कर दिया। इसके लिए केंद्र सरकार 550 करोड़ रुपए की सहायता देगी। भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा करते हुए सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटास ने आपत्ति जताई और कहा कि यह राज्यों के अधिकारों का उल्लंघन करता है। उन्होंने दलील दी कि भूमि राज्य का विषय है, इसलिए केंद्र को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। हालांकि, आसन ने विपक्ष की आपत्तियों को खारिज कर दिया।

वहीं राज्यसभा में खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक 2025 को पारित कर दिया गया। यह बिल लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को कल 20 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा की कार्यवाही चार बजे शाम के बाद चलाने की कोशिश हुई लेकिन हंगामा जारी रहा तो सदन को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Exit mobile version