नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पांच दिन के बाद कांग्रेस पार्टी ने खुल कर सरकार से सवाल पूछे हैं। अब तक हर मसले पर सरकार के साथ खड़े होने और उसकी हर कार्रवाई का समर्थन करने की बात कर रही कांग्रेस ने केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे हैं। कांग्रेस ने पहलगाम में सुरक्षा चूक का मामला उठाया है और साथ ही खुफिया एजेंसियों की विफलता का मुद्दा भी उठाया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा कर छह सवाल पूछे हैं।
कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने भी इस घटना पर एक बयान दिया है, जिसे लेकर विवाद चल रहा है। अय्यर ने एक किताब के विमोचन में कहा कि पहलगाम की घटना क्या विभाजन के अनसुलझे सवालों की वजह से हुई है। इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पाकिस्तान से युद्ध करने का विरोध जताया था हालांकि अब उन्होंने इससे इनकार किया है और कहा है कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था।
Also Read: कनाडा में ट्रूडों की लिबरल पार्टी जीती
Pic Credit: ANI