Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमेरिका पाकिस्तान में तेल निकलवाएगा

वॉशिंगटन। अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ ऑयल डील होने का ऐलान किया है। इसके तहत अमेरिका पाकिस्तान के तेल भंडारों का विकास करेगा। इसकी घोषणा करने के साथ ही ट्रंप ने दावा किया कि पाकिस्तान भविष्य में भारत को तेल बेच सकता है। बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, ‘हमने पाकिस्तान के साथ एक डील फाइनल की है, जिसमें अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर वहां के विशाल तेल भंडारों का विकास करेंगे। एक तेल कंपनी को इस साझेदारी के लिए चुना जाएगा। शायद एक दिन वे भारत को भी तेल बेचें’। ट्रंप ने इस बयान से कुछ ही घंटे पहले उन्होंने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।

बहरहाल, पाकिस्तान की समुद्री सीमा में पिछले साल सितंबर में तेल और गैस का एक बड़ा भंडार मिला था। पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन के मुताबिक, इलाके में एक सहयोगी देश के साथ मिलकर तीन साल तक सर्वे किया गया था। इसमें बाद तेल और गैस रिजर्व की मौजूदगी की पुष्टि हुई। कुछ खबरों के मुताबिक, यह भंडार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल और गैस का भंडार होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2026 के नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट किया है। उसका कहना है कि भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान ट्रंप की कूटनीतिक पहल और मध्यस्थता ने एक बड़े युद्ध को टालने में मदद की।

Exit mobile version