Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

घाना में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Accra [Ghana], Jul 02 (ANI): Prime Minister Narendra Modi receives a ceremonial welcome on his arrival at Kotoka International Airport in Accra, Ghana, for his first-ever bilateral visit to the country, on Wednesday. PM Modi becomes the first Indian PM to visit Ghana after 30 years. (DPR PMO/ANI Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बधाई दी और इसे भारत-घाना के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक बताया। 

यह सम्मान पीएम मोदी के वैश्विक नेतृत्व, शांति, सहयोग और विकास के लिए किए गए प्रयासों की सराहना में दिया गया है।

जेपी नड्डा ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पोस्ट में कहा कि यह सम्मान पीएम मोदी के अनुकरणीय नेतृत्व को दर्शाता है। पीएम मोदी ने वैश्विक मंच पर भारत की साख बढ़ाई है और विभिन्न देशों के साथ सहयोग को मजबूत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किए जाने पर मेरी हार्दिक बधाई।

Also Read : हिमाचल बनाम ओडिशा की घटना का फर्क

उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रधानमंत्री मोदी जी के अनुकरणीय वैश्विक नेतृत्व और राष्ट्रों में सहयोग, शांति और विकास को बढ़ावा देने के उनके अटूट प्रयासों को मान्यता देता है। यह भारत और घाना के बीच दीर्घकालिक और विश्वसनीय साझेदारी के और मजबूत होने का भी प्रतीक है।

बता दें कि पीएम मोदी की घाना यात्रा के दौरान यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो ने उन्हें यह पुरस्कार सौंपा। इस मौके पर दोनों देशों ने व्यापार, शिक्षा और तकनीकी सहयोग पर चर्चा की।

भारत और घाना के बीच लंबे समय से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं और यह सम्मान इन रिश्तों को और मजबूत करने का प्रतीक है। यह सम्मान पीएम मोदी को मिलने वाला 24वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। इससे पहले वे रूस, मालदीव, और डोमिनिका जैसे देशों से भी सम्मानित हो चुके हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version