Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारतवंशियों को संबोधित किया

न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक और क्वाड सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को न्यूयार्क पहुंचे। उन्होंने न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरंस कॉलेजियम में प्रवासी भारतीयों की सभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का नाम मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर रखा गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 25 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रवासी भारतीयों में इसे लेकर काफी उत्साह है। पीएम मोदी के संबोधन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

मोदी के कार्यक्रम की जगह पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने कहा- अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया, नेशनल से ग्लोबल हो गया। मोदी ने कहा जब मैं न सीएम था न पीएम था तब इस धरती पर कई सवालों के साथ आता था। किसी पद पर नहीं था अमेरिका सहित अनेक देशों का दौरा किया था। मोदी ने आगे कहा- मैं हमेशा से भारतीय प्रवासियों के सामर्थ्य को समझता रहा हूं। जब मेरे पास कोई पद नहीं था तब भी समझता था, आज भी समझता हूं। आप सब मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एम्बेस्डर रहे हैं। इसलिए मैं आप सबको राष्ट्रदूत कहता हूं।

Exit mobile version