Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल ने फिर लगाया वोट चोरी का आरोप

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी के आरोपों से पीछे नहीं हट रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि भाजपा वोट चोरी कर रही है। वे लगातार भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि देश में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और इसका सीधा रिश्ता वोट चोरी से है।

बिहार में कांग्रेस की अहम बैठक से एक दिन पहले मंगलवार को बिहार के बेरोजगार युवाओं का वीडियो शेयर कर राहुल ने लिखा, ‘जब कोई सरकार जनता का विश्वास जीतकर सत्ता में आती है तो उसका पहला कर्तव्य होता है युवाओं को रोजगार और अवसर देना। लेकिन बीजेपी चुनाव ईमानदारी से नहीं जीतती। वो वोट चोरी और संस्थाओं को कैद कर के सत्ता में बने रहते हैं। इसीलिए बेरोजगारी 45 साल के हाई लेवल पर पहुंच चुकी है’।

राहुल ने कहा, ‘देश का युवा मेहनत करता है, सपने देखता है और अपने भविष्य के लिए संघर्ष करता है। लेकिन मोदी जी सिर्फ अपने पीआर, सेलिब्रिटीज से अपना गुणगान करवाने और अरबपतियों के मुनाफे में बिजी हैं। युवाओं की उम्मीदों को तोड़ना और उन्हें हताश करना इस सरकार की पहचान बन चुकी है’। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘अब हालात बदल रहे हैं। भारत का युवा समझ चुका है कि असली लड़ाई सिर्फ नौकरियों की नहीं, बल्कि वोट चोरी के खिलाफ है। क्योंकि जब तक चुनाव चोरी होते रहेंगे, तब तक बेरोजगारी और भ्रष्टाचार भी बढ़ते रहेंगे। अब युवा न नौकरी की लूट सहेंगे, न वोट की चोरी। राहुल ने आगे कहा, ‘भारत को बेरोजगारी और वोट चोरी से मुक्त करना ही अब सबसे बड़ी देशभक्ति है’।

Exit mobile version