Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल, तेजस्वी का मोदी पर निशाना

मुंगेर। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे कांग्रेस  नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपनी यात्रा के छठे दिन वोट चोरी का आरोप लगाने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी की बिहार यात्रा को लेकर दोनों नेता हमलावर दिखे। तेजस्वी यादव ने मोदी के भाषण से पहले कहा कि आज गयाजी में जुमलों की बौछार होगी। दूसरी ओर राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट चोर महाराज आज बिहार आ रहे हैं।

वोटर अधिकार यात्रा के छठे दिन राहुल गांधी का काफिला मुंगेर से निकला और शाम में भागलपुर पहुंचा। वहां राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार ने आम लोगों के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। पहले ओबीसी को दबाया जाता था। आपको मौका नहीं दिया जाता था’। राहुल गांधी ने बीच सभा में संविधान की किताब मांगी और फिर कहा, ‘आजादी के बाद संविधान बनी। इसमें लिखा है कि हिंदुस्तान के सभी लोग एक जैसे हैं। हर व्यक्ति को संविधान एक वोट देने की आजादी देता है। वन मैन वन वोट, लेकिन पीएम मोदी और चुनाव आयोग मिलकर आपका वोट चोरी कर रहे हैं’।

सभा के दौरान लाइट नहीं होने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘देखिए लाइट काट दी गई है, लेकिन लाइट काटने से आवाज नहीं दबा सकते। बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे, यहां की जनता ने वोटर अधिकार यात्रा में यह बात साबित कर दिया’। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, ‘राहुल गांधी जी जो सवाल पूछते हैं, पीएम मोदी उसका जवाब नहीं देते हैं’। तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा, नीतीश पलटी मारते हैं, ये उनका आखिरी चुनाव है। मैं लिखकर देता हूं वो अब नीतीश कुमार बिहार के सीएम नहीं बनेंगे, बीजेपी उनका हिसाब कर देगी’। इससे पहले शुक्रवार सुबह यात्रा के दौरान मुंगेर में राहुल और तेजस्वी ने खानकाह रहमानी के मौलाना फैसल रहमानी से करीब 20 मिनट तक मुलाकात की।

Exit mobile version