Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजस्थान कांग्रेस में झगड़ा सुलटा!

नयी दिल्ली। कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की खींचतान को खत्म करा दिया है। पार्टी ने कहा कि सभी मुद्दों का समाधान कर लिया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के सभी नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीत सुनिश्चित करेंगे।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस से जुड़े 25 से अधिक नेताओं की करीब चार घंटे की मैराथन बैठक के बाद पार्टी ने संकेत दिया कि प्रदेश में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। कांग्रेस का यह भी कहना है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला सितंबर के पहले सप्ताह तक हो जाएगा। टिकट जीत की संभावना के आधार पर दिया जाएगा। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।

कांग्रेस नेतृत्व ने यह कड़ा संदेश भी दिया कि पार्टी के मंच के अतिरिक्त बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी वाली इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पायलट, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कई अन्य कांग्रेस नेता शामिल हुए। मुख्यमंत्री गहलोत ने पैर में चोट के कारण जयपुर से ही इस बैठक में डिजिटल तौर पर शिरकत की।

बैठक के बाद वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजस्थान में हमारे मंत्री, विधायक, नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर राजस्थान की जनता को सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में बताएंगे। पार्टी कल से पूरी तरह से सकारात्मक अभियान शुरू करेगी। कांग्रेस ने फैसला किया कि सभी समुदायों और सामाजिक समूहों के साथ संवाद किया जाएगा।’’

उनका कहना था कि राजस्थान में पार्टी और सरकार के बीच समन्वय को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया, ‘‘सभी ने सर्वसम्मति से संकल्प किया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में पूरी तरह एकजुटता होनी चाहिए। पहले मतभेद थे, लेकिन आज की बैठक की विशेषता यह है कि सभी नेताओं ने फैसला किया कि एकजुट होकर चुनाव लड़ना है।’’ वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘जीत की संभावना के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। हम सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों का फैसला कर लेंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘ हमारा इतिहास आपको मालूम है। हम कभी मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करते। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। यह काम परिणाम देगा।’’

कांग्रेस के संगठन महासचिव ने कहा, ‘‘सभी मुद्दों का समाधान हो गया है, हम चुनाव जीतने जा रहे हैं। ’’

पायलट द्वारा उठाए गए मुद्दों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने पेपर लीक और राजस्थान लोक सेवा आयोग से जुड़े दो फैसले किए हैं।

Exit mobile version