Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शाह ने स्टालिन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

वक्फ़ बोर्ड

चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। वे पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के दौर पर गए थे और रविवार को तमिलनाडु पहुंचे। तमिलनाडु में अगले साल मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अमित शाह ने इसे लेकर दावा किया कि अगले साल पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। गौरतलब है कि तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में भाजपा और अन्ना डीएमके का तालमेल खत्म हो गया था। लेकिन अब दोनों पार्टियों ने फिर से गठबंधन कर लिया है। पीएमके भी इस गठबंधन के साथ ही है।

तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने मदुरै को परिवर्तन की धरती बताया और कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन डीएमके सरकार को हटाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। अमित शाह ने कहा कि उनके पास स्टालिन सरकार के भ्रष्टाचार की लंबी सूची। उन्होंने स्टालिन सरकार पर 46 सौ करोड़ का रेत खनन घोटाला करने का आरोप लगाया।

शाह ने स्टालिन पर हमला करते हुए कहा, ‘उनके ऊपर 46 सौ करोड़ रुपए के अवैध रेत खनन घोटाले का आरोप भी है, जिसका असर सीधे राज्य के गरीबों पर पड़ा और उन्हें महंगी रेत खरीदनी पड़ी, ताकि पार्टी लाभ कमा सके’। शाह ने कहा, ‘पिछले चार साल में डीएमके ने भ्रष्टाचार की हर हद पार कर दी है’। उन्होंने कहा कि केंद्र ने जो साढ़े चार सौ करोड़ की पोषण किटें भेजीं, उन्हें निजी कंपनी को देकर गरीबों को खाना तक नहीं मिलने दिया।

पहलगाम कांड और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘पहलगाम में आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया’। शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से पहले भी भारत पर कई आतंकी हमले हुए थे मगर कभी कोई जवाब नहीं दिया गया। हमारी वीर सेना ने पाकिस्तान में एक सौ किलोमीटर अंदर जाकर आतंकियों के ठिकाने नष्ट किए।

Exit mobile version