नई दिल्ली। केरल की तिरूवनंतपुरम सीट से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर का अपनी पार्टी के साथ विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है। अभी तक कांग्रेस के छोटे मोटे नेता या प्रवक्ता आदि के साथ उनका विवाद हो रहा था। अब सीधे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनका विवाद हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्रीर नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के लिए बुधावर को शशि थरूर पर तंज किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अंग्रेजी नहीं पढ़ सकता, लेकिन थरूर की लैंग्वेज बहुत अच्छी है। हमने उन्हें पार्टी की वर्किंग कमेटी का मेंबर बनाया है। पूरे विपक्ष ने मिलकर कहा कि हम आर्मी के साथ हैं। हमारे लिए देश पहले है, लेकिन कुछ लोगों के लिए मोदी फर्स्ट हैं’।
खड़गे के बयान के कुछ ही मिनट बात शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, ‘उड़ने की इजाजत मत मांगो। पंख तुम्हारे अपने हैं और आसमान किसी एक का नहीं है’। गौरतलब है कि सोमवार को ‘द हिंदू’ अखबार में शशि थरूर ने एक लेख में लिखा था कि मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और जुड़ने की इच्छा वैश्विक मंच पर भारत के लिए प्रमुख संपत्ति बनी हुई है, लेकिन उन्हें और ज्यादा सपोर्ट मिलना चाहिए। इस लेख के बाद कांग्रेस के साथ थरूर की दूरी और बढ़ी है।
कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी तो थरूर के बयान से यह कह कर किनारा कर लिया कि यह उनकी निजी राय हो सकती है, पूरी पार्टी की नहीं। थरूर ने मॉस्को में मीडिया से चर्चा करते हुए ऑपरेशन सिंदूर और पीएम मोदी की तारीफ पर कहा था, ‘मैंने मोदी की ऊर्जा पर बयान इसलिए दिया, क्योंकि प्रधानमंत्री ने खुद दूसरे देशों के साथ बातचीत में गतिशीलता और ऊर्जा दिखाई है। उन्होंने किसी भी प्रधानमंत्री की तुलना में ज्यादा देशों की यात्रा की है और ऐसा उन्होंने भारत के संदेश को दुनिया भर में ले जाने के लिए किया है’।