Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विजय ने स्टालिन पर लगाया आरोप

चेन्नई। करूर में अपनी पार्टी टीवीके की रैली में हुई भगदड़ के लिए तमिलनाडु की डीएमके सरकार को जिम्मेदार ठहराने के बाद अब टीवीके पार्टी के संस्थापक विजय ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर नया आरोप लगाया है। तमिल फिल्मों के सुपर स्टार विजय ने हादसे के दो दिन बाद मंगलवार को कहा, ‘क्या सीएम स्टालिन बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। हमने कुछ गलत नहीं किया। अगर बदला लेना है तो मेरे पास आओ। मैं घर में मिलूंगा या ऑफिस में’।

थलपति विजय ने कहा कि उनकी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पदाधिकारियों को नुकसान न पहुंचाएं। विजय ने कहा, ‘जल्द ही, हर सच्चाई सामने आ जाएगी। मुझे इस घटना पर खेद है। हम राजनीतिक यात्रा पर हैं। इस पर हम मजबूती और हिम्मत से आगे बढ़ेंगे’। गौरतलब है कि विजय की पार्टी टीवीके की चुनावी रैली में 27 सितंबर की शाम भगदड़ मची थी। इसमें 41 लोग मारे गए थे और अनेक लोग घायल हुए थे। घायलों में अब भी कई लोगों की हालत गंभीर है।

तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें विजय की पार्टी के जिला सचिव वीपी माथिय्यालगन और पदाधिकारी पौनराज के अलावा एक पत्रकार शामिल है। मंगलवार को कोर्ट ने पौनराज और माथिय्यालगन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पौनराज पर भगदड़ केस के मुख्य आरोपी माथिय्यालगन को शरण देने का आरोप है। यूट्यूबर और पत्रकार फेलिक्स गेराल्ड को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया। उनके ऊपर अफवाहें फैलाने का आरोप है।

इस बीच भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सांसदों की एक टीम मंगलवार को कोयंबटूर पहुंची। टीम के सदस्य सभी मृतकों के परिजन और घायलों से मिलेंगे। हादसे वाली जगह भी जाएंगे। पैनल में हेमा मालिनी, अनुराग ठाकुर सहित आठ सांसद शामिल हैं।

Exit mobile version