Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल-तेजस्वी के बीच आज होगी बात

नई दिल्ली/पटना। सत्तारूढ़ एनडीए की ही तरह विपक्षी महागठबंधन में भी सीटों का बंटवारा अटका हुआ है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच बात तय नहीं हो पा रही है, जिसकी  वजह से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी और लेफ्ट की तीन पार्टियों खासकर सीपीआई माले के साथ सीट बंटवारा नहीं हो पा रहा है। इस बीच खबर है कि रविवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव की मुलाकात हो सकती है। इससे पहले शनिवार को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर राजद नेताओं की अहम बैठक हुई, जबकि कांग्रेस ने वर्चुअल तरीके से एक बैठक की, जिसमें दिल्ली से स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य और वरिष्ठ आब्जर्वर शामिल हुए।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी 60 से कम सीटों पर राजी नहीं हो रही है, जबकि राजद की ओर से 50 सीटों का प्रस्ताव दिया गया है। कांग्रेस की इमरजेंसी बैठक में इस पर विचार किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पटना में कहा कि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं और केंद्रीय चुनाव समिति ने उन पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे की घोषणा के साथ ही सामूहिक रूप से नामों का भी ऐलान कर दिया जाएगा।

दोनों पार्टियों के बीच चल रही खींचतान के बाद शनिवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी से फोन पर बात की। इसके बाद ही दोनों की दिल्ली में मुलाकात तय हुई। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के तमाम बड़े नेता को निर्देश दिया है कि इस बार सीटों के क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करना है। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में हो रही देरी के लिए राजद को जिम्मेदार बताया और कहा कि वह कांग्रेस की अच्छी सीटें लेना चाहती है, जो राहुल गांधी के रहते संभव नहीं है। इस बयान के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है’।

उधर महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर लालू यादव ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। तेजस्वी यादव भी इस बैठक में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि बैठक में सहयोगी दलों के साथ साथ पशुपति पारस की पार्टी को लेकर भी चर्चा हुई। जानकार सूत्रों के मुताबिक एक महत्वपूर्ण सहयोगी मुकेश सहनी के साथ बात बिगड़ गई है और वे अपने उम्मीदवारों को सिंबल देकर नामांकन के लिए भेज रहे हैं।

Exit mobile version