Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शहीद अंशुमान की मां से मिले राहुल

Rahul Gandhi (3)

Image Credit: Prabhat

लखनऊ। कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद अंशुमान सिंह की मां ने सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह योजना बंद होनी चाहिए। तीन दिन पहले ही कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद अंशुमान सिंह की मां और पिता से राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली में मुलाकात की। मंगलवार को भुएमऊ गेस्ट हाउस में राहुल ने उनके साथ चाय पी। राहुल ने करीब 40 मिनट तक शहीद के परिवार से बात की और उनसे कहा कि वे हमेशा उनके साथ खड़े हैं।

राहुल से मिलने के बाद शहीद कैप्टन की मां मंजू ने कहा- अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। यह योजना सैनिकों के लिए सम्मानजनक नहीं है। इसको लेकर राहुल ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया। उम्मीद है कि जब वो सत्ता में आएंगे, तो इस पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि वे हाथ जोड़ कर सरकार से कह रही हैं कि अग्निवीर योजना बंद कर दें। गौरतलब है कि तीन दिन पहले शहीद की पत्नी स्मृति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कीर्ति चक्र मिला था।

इससे पहले मंगलवार को सुबह 10 बजे राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे। सड़क के रास्ते वे रायबरेली पहुंचे। रास्ते में रुककर उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। राहुल ने वोटिंग के दिन 20 मई को भी इस मंदिर में पूजा की थी। पांच दिन में राहुल का यह दूसरा यूपी दौरा था। वे तीन जुलाई को हाथरस गए थे। उन्होंने हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की थी।

राहुल जब लखनऊ लौट रहे थे तब रास्ते में मोहनलालगंज में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उनके काफिले को रोक लिया। राहुल ने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। किसानों ने जमीन पर अवैध कब्जे की समस्या के बारे में राहुल को बताया। किसानों का आरोप है, नगर निगम, एलडीए और राजस्व विभाग की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा कर किया जा रहा है। इससे पहले रायबरेली इंड्रस्टी एसोशिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भी राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी समस्या गिनाई हैं। राहुल ने उनकी समस्याओं को संसद में उठाने का भरोसा दिया है।

Exit mobile version